Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

The Beauty of India

 

Quote on Education

 

बस एक नज़र । (कविता)

 

तुझे देख लूं बस इक नज़र। (कविता)

 

The Best Way of Democracy

 

Proposal Poem

 

The True Patriotism

 

अशफ़ाक - बिस्मिल की जोड़ी थी। (कविता)

 

अशफ़ाक - बिस्मिल की जोड़ी थी । (कविता)

 

अशफ़ाक - बिस्मिल की जोड़ी थी । (कविता)

 

अशफ़ाक - बिस्मिल की जोड़ी थी । (कविता)

 

मेरे देश में दो - दो गांधी थे । (कविता)

 

इतिहास बताया करता हूं । (कविता)

Poem on A. Asad

 

ढूँढोगे "असद " को गूगल पर l भाग - दो (कविता) l

 

मेरे देश में दो - दो गांधी थे । (कविता)

सच बोल रहा हूं। (कविता)

 

A Tribute to Mahatma Gandhi & Khan Abdul Gaffar Khan (सीमांत गांधी)

 

दुनिया में सबसे प्यारा है। (कविता)

 

ढूंढे जा रहा हूं मैं। (कविता)

 

I Love That Cutie (Poem)

 

यह भारत देश हमारा है l (कविता)

 दुनिया में सबसे प्यारा है ।  (कविता)  दुनिया में सबसे प्यारा है   यह भारत देश हमारा है आज़ाद की शिक्षा है इसमें अशफ़ाक़ का लहू इस मिट्टी में गाँधी का सुनहरा ख्वाब है यह बिस्मिल के लहू ने सँवारा है यह लाल किला भी है इसमें यह ताजमहल भी हमारा है यह भूल भुलैया अपनी है देखो यह कुतुब मिनारा है नेहरू की खुशबू है इसमें  बापू के लहू ने सँवारा है दुनिया में सबसे प्यारा है यह भारत देश हमारा है। 

यह भारत देश हमारा है l (कविता)

 दुनिया में सबसे प्यारा है ।  (कविता)  दुनिया में सबसे प्यारा है   यह भारत देश हमारा है आज़ाद की शिक्षा है इसमें अशफ़ाक़ का लहू इस मिट्टी में गाँधी का सुनहरा ख्वाब है यह बिस्मिल के लहू ने सँवारा है यह लाल किला भी है इसमें यह ताजमहल भी हमारा है यह भूल भुलैया अपनी है देखो यह कुतुब मिनारा है दुनिया में सबसे प्यारा है  यह भारत देश हमारा है l

दुनिया में सबसे प्यारा है । (कविता)

 दुनिया में सबसे प्यारा है ।  (कविता)  दुनिया में सबसे प्यारा है   यह भारत देश हमारा है आज़ाद की शिक्षा है इसमें अशफ़ाक़ का लहू इस मिट्टी में गाँधी का सुनहरा ख्वाब है यह बिस्मिल के लहू ने सँवारा है दुनिया में सबसे प्यारा है  यह भारत देश हमारा है l

दुनिया में सबसे प्यारा है । (कविता)

 दुनिया में सबसे प्यारा है ।  (कविता)  दुनिया में सबसे प्यारा है ।  यह भारत देश हमारा है हैदर के लहू ने सींचा है टीपू के लहू ने सँवारा है आज़ाद की शिक्षा है इसमें अशफ़ाक़ का लहू इस मिट्टी में गाँधी का सुनहरा ख्वाब है यह बिस्मिल के लहू ने सँवारा है आज़ाद ने प्यार के धागे से हम सबको इसमें पिरोया है इस देश के प्यारे तिरंगे को सुरैया जी ने बनाया है नेहरू की खुशबू है इसमें  बापू के लहू ने सँवारा है दुनिया में सबसे प्यारा है यह भारत देश हमारा है। 

अशफ़ाक़ का लहू यह पूछ रहा। (कविता)

 अशफ़ाक़ का लहू यह पूछ रहा।  (कविता)  अशफ़ाक़ का लहू यह पूछ रहा बिस्मिल का लहू यह पूछ रहा गाँधी का भारत पूछ रहा हर भारत वासी पूछ रहा भारत माता पूछ रही हैं देश के पहरेदारों से कानून के इन रखवालों से मेरे देश के भारी जनमत से इस देश की प्यारी संसद से इस देश की प्यारी संसद से कि सत्ता के लालच की खातिर क्या इतना नीचे जायेंगे क्या इतना नीचे जायेंगे कि  बलात्कारीयों को भी  अब ये संस्कारी बतलायेंगे अब संस्कारी बतलायेंगे ? 

जो प्यार नहीं कर सकता है । (कविता)

 अशफ़ाक़ का लहू यह पूछ रहा बिस्मिल का लहू यह पूछ रहा संसद की मौन दीवारों से भारत के पहरेदारों से भारत के भाग्य विधाता से और पूछें भारत माता से ये कैसे तेरे बेटे हैं  जो हर दम लड़ते रहते हैं कश्मीर से कन्या कुमारी तक सारे के सारे अपने हैं जो इन सबको अपना मानें वो ही हमारे अपने हैं बस वो ही हमारे अपने हैं  अशफ़ाक़ का लहू यह पूछ रहा बिस्मिल का लहू यह पूछ रहा महान देशभक़्त टीपू को अब अत्याचारी बोला जाता है और बलतकारियों को देखो संस्कारी बोला जाता है संस्कारी बोला जाता है संविधान को मानने से इनकार वही कर सकता है मेरे भारत के लोगों को  जो प्यार नहीं कर सकता है जो प्यार नहीं कर सकता है। 

जो प्यार नहीं कर सकता है । (कविता)

 अशफ़ाक़ का लहू यह बोल रहा बिस्मिल का लहू यह बोल रहा मौलाना आज़ाद यह बोले रहे अंबेडकर जी भी बोल रहे हैं गांधी जी देखो बोल रहे हैं चाचा नेहरू बोल रहे हैं कि संविधान को मानने से इन्कार वही कर सकता है मेरे भारत के लोगों को जो प्यार नहीं कर सकता है जो प्यार नहीं कर सकता है l

Poem on ASAD

 

Quote on ASAD