Skip to main content

Posts

Quote on Love

 

I Love You

 

My Books on Amazon

 

Quote on Indian Poet

 

Quote on Indian Poet

 

हम सबका यह वतन है l (कविता)

  हम सबका यह वतन है l  (कविता)  गाँधी का यह  वतन है नेहरू का यह वतन है जो प्यार ही सिखायें आज़ाद का वतन है अशफाक का वतन है बिस्मिल का यह वतन है  हिंदू का यह वतन है मुस्लिम यह वतन है यह सिख का वतन है क्रिसचियन का यह वतन है भारत के रहने वालों हम सब का यह वतन है दुनिया के ऐ सितंगर यह प्यार का चमन है जो प्यार ही सिखायें आज़ाद का वतन है अशफाक का वतन है बिस्मिल का यह वतन है  भारत के रहने वालों हम सब का यह वतन है गाँधी का यह वतन है नेहरू का यह वतन है जो प्यार ही सिखायें आज़ाद का वतन है l फूलों का एक चमन है गुलज़ार का चमन है मिल-जुल कर तुम रहो सब हम सबका यह वतन है l

मैं तुम्हारा हूँ l (ग़ज़ल)

 ग़ज़ल मुझको याद तुम रखना कि मैं तुम्हारा हूँ फिर तुम लौट के आना  कि मैं तुम्हारा हूँ मैंने एक शमां जलाई है फिर मोहब्बत की मुझको भूल न जाना  कि मैं तुम्हारा हूँ l मैंने हर लम्हा हर दुआ में  तुम्हें मांगा है मैंने सिर्फ तुमको ही तो रब से अपने मांगा है मेरी चाहत का अब तुम और इंतेहान न लो मेरी बात को समझो अब मेरी जान न लो मैंने एक दुनिया बसाई है तेरी चाहत की मैंने हर राह सज़ाई है  तेरी चाहत की मुझको याद तुम रखना कि मैं तुम्हारा हूँ मुझको भूल न जाना  कि मैं तुम्हारा हूँ फिर तुम लौट के आना  कि मैं तुम्हरा हूँ मुझको याद तुम रखना कि मैं तुम्हारा हूँ मैंने एक शमां जलाई है फिर मोहब्बत की मुझको भूल न जाना  कि मैं तुम्हारा हूँ l