हम सबका यह वतन है l (कविता)
गाँधी का यह वतन है
नेहरू का यह वतन है
जो प्यार ही सिखायें
आज़ाद का वतन है
अशफाक का वतन है
बिस्मिल का यह वतन है
हिंदू का यह वतन है
मुस्लिम यह वतन है
यह सिख का वतन है
क्रिसचियन का यह वतन है
भारत के रहने वालों
हम सब का यह वतन है
दुनिया के ऐ सितंगर
यह प्यार का चमन है
जो प्यार ही सिखायें
आज़ाद का वतन है
अशफाक का वतन है
बिस्मिल का यह वतन है
भारत के रहने वालों
हम सब का यह वतन है
गाँधी का यह वतन है
नेहरू का यह वतन है
जो प्यार ही सिखायें
आज़ाद का वतन है l
फूलों का एक चमन है
गुलज़ार का चमन है
मिल-जुल कर तुम रहो सब
हम सबका यह वतन है l
Comments
Post a Comment