ढूँढोगे "असद " को गूगल पर l
(कविता)
ढूँढोगे "असद" को गूगल पर
एक दिन वो जमाना देखोगे
महसूस करोगे जब मुझको
चाहत का जहाँ फिर देखोगे
जब प्यार की बदली छायेगी
अहसास दिलों में महकेगा
फिर रंग हमारी चाहत का
घनघोर घटा बन बरसेगा
ढूँढोगे मुझे तुम गूगल पर
एक दिन वो जमाना देखोगे
महसूस करोगे जब मुझको
चाहत के निशां तुम देखोगे l
Comments
Post a Comment