उर्दू जबान हमारी है l
(कविता)
दुनिया में सबसे प्यारी है
और दिल को लुभाने वाली है
जो प्यार सिखाने वाली है
वह उर्दू ज़बान हमारी है l
यह हिंदी भी तो अपनी है
और उर्दू भी तो अपनी है
पूरे भारत की सारी जबाने
बाईस की बाईस अपनी हैं
हम भारत के वासी हैं और
सारी जबाने अपनी हैं
उर्दू भी तो अपनी है और
हिंदी भी तो अपनी है
हम भारत के वासी हैं
और सारी जबाने अपनी हैं l
Comments
Post a Comment