मैं कवि हूँ l (कविता)
सच्चाई लिखना भी अब
आसान नहीं इस दुनिया में
अच्छाई पर चलना भी
आसान नहीं इस दुनिया में
जिनको बिकना ही होता है
वो अक्सर बिक जाते हैं
लिखने वाले लिखते हैं
और लिख करके मर जाते हैं
शिक्षा की ताक़त से ही
देखो ये ज़माना चलता है
लिखने वालों का ही तो
इतिहास हमेशा बनता है l
Comments
Post a Comment