तेरे इश्क़ का दीवाना हुआ l
ग़ज़ल
तेरे इश्क़ का दीवाना हुआ
मैं कुछ इस क़दर कि हर
चेहरे में आये मुझे बस
तेरा ही चेहरा नज़र...
इस मोहब्बत की कहानी का
अज़ब अहसास है ये
कि तू कहीं भी हो मगर
मेरे पास ही है तू
तेरी चाहत का हुआ है
मुझपे कुछ ऐसा असर
की हर चेहरे में नज़र आये
मुझे बस तेरा चेहरा ही नज़र
तेरे इश्क़ का दीवाना हुआ
मैं कुछ इस क़दर कि हर
चेहरे में आये मुझे बस
तेरा ही चेहरा नज़र।
Comments
Post a Comment