मेरी कविता (कविता)
यह कविता है मेरी जो सच बोलती है
यह लोगों के मन का भ्रम तोड़ती है
हक़ीक़त क्या है ये तुमको बताना
ये सच्चाई-अच्छाई तुमको सिखाना
शिक्षा का मतलब तुमको बताना
अच्छे और बुरे का फर्क सिखाना
ये इंसानियत और सदाक़त की बातें
ये बापू की शिक्षा, मोहब्बत की बातें
ये बातें हैं मुझको अब तुमको सिखाना
इन बातों की अच्छाई तुमको बताना
वो लोगों की बातों पर कम बोलते हैं
जो इंसान होते हैं अच्छे और सच्चे
जमाने में उनके करम बोलते हैं l
Bahut khoob
ReplyDeleteThank you
ReplyDelete