Skip to main content

शिक्षा की ताक़त (कविता)


शिक्षा की ताक़त से एक
इतिहास बनाया जाता है
मजलूमों की ताक़त बन
जालिम को मिटाया जाता है 
शिक्षा की ताक़त देखो
क्या खूब ज़माना डरता है
लिखने पर पहरा है लेकिन
लिखने वाले लिखते हैं
जिनको बिकना ही होता है
वो अक्सर बिक जाते हैं
लिखने वाले लिखते हैं
और लिखकर के मर जाते हैं 
लिखने वाले ही अक्सर
इतिहास बनाया करते हैं
मजलूमों की ताक़त बन
जालिम को मिटाया करते हैं 
शिक्षा की ताक़त से ही
देखो ये ज़माना चलता है
लिखने वालों का ही तो 
इतिहास हमेशा बनता है l

Comments

Popular posts from this blog

India is Great (Poem) Part -1

 

Watan Ke Shaheed (Poem)

 

सच बोल रहा हूँ l (कविता)