Skip to main content

Posts

हम सबका यह वतन है l (कविता)

हम सबका यह वतन है l  ( कविता )   गाँधी का यह   वतन है नेहरू का यह वतन है जो प्यार ही सिखायें आज़ाद का वतन है अशफाक का वतन है बिस्मिल का यह वतन है हिंदू का यह वतन है मुस्लिम यह वतन है यह सिख का वतन है क्रिसचियन का यह वतन है भारत के रहने वालों हम सब का यह वतन है दुनिया के ऐ सितंगर यह प्यार का चमन है जो प्यार ही सिखायें आज़ाद का वतन है अशफाक का वतन है बिस्मिल का यह वतन है भारत के रहने वालों हम सब का यह वतन है गाँधी का यह वतन है नेहरू का यह वतन है  जो प्यार ही सिखायें आज़ाद का वतन है   फूलों का एक चमन है गुलज़ार का चमन है मिल - जुल कर तुम रहो सब हम सबका यह वतन l

हम सबका यह वतन है l भाग- 2 (कविता)

    हम सबका यह वतन है l   भाग - 2 ( कविता )   गाँधी का यह   वतन है नेहरू का यह वतन है जो प्यार ही सिखायें आज़ाद का वतन है हैदर का यह वतन है टीपू का यह वतन है जो प्यार ही सिखायें आज़ाद का वतन है बहादुर शाह का वतन है मिर्ज़ा सुल्तान का वतन है लक्ष्मी बाई का वतन है बेगम हज़रत महल का वतन है कुँवर सिंह का वतन है बख्त खान का वतन है जो प्यार ही सिखायें आज़ाद का वतन है अबु बकर का वतन है अहमदुल्ला का वतन है नाना साहेब का वतन है यह सुभाष का वतन है जो प्यार ही सिखायें आज़ाद का वतन गाँधी का यह   वतन है नेहरू का यह वतन है जो प्यार ही सिखायें आज़ाद का वतन है ऐ प्यार करने वालों भारत के रहने वालों मिल - जुल कर तुम रहो सब हम सबका यह वतन है।

मेरा भारत महान (कविता)

मेरा भारत महान ( कविता ) दिल से नफ़रतों को मिटाना है    प्यार की ज्योति अब जलाना है साथ आ जाओ मेरे ऐ दोस्त प्यार ही प्यार बस सिखाना है दिल से नफ़रतों को मिटाना है सबको अब भारतीय बनाना है। प्यार के गीत गुनगुनाना है सारी दुनिया ये बताना है मौलाना आज़ाद ने जो बात सिखाई थी हमें वही बात फिर लोगों को अब बताना है प्यार के गीत फिर से गुनगुनाना है सबको अब भारतीय बनाना है दिल से नफ़रतों को मिटाना है    प्यार  की  ज्योति अब जलाना साथ आ जाओ मेरे ऐ दोस्त प्यार ही प्यार बस सिखाना है दिल से नफ़रतों को मिटाना है सबको अब भारतीय बनाना है।  

मैं भारत हूँ l (कविता)

मैं भारत हूँ l      ( कविता )   प्रेम - अहिंसा , सच्चाई का   मैं भारत तेरा अपना हूँ दुनिया को प्यार सिखाने वाला गाँधी जी का सपना हूँ l बहादुर शाह जफर मेरा है लक्ष्मी बाई मेरी हैं तात्या टोपे मेरा है बेगम हज़रत महल मेरी हैं भगत सिंह भी मेरा है सुभाष चंद्र बोस मेरा है मौलाना आज़ाद मेरा है अशफाक भी तो मेरा है फिर बिस्मिल भी तो अपना है चंद्रशेखर आज़ाद भी मेरा है सरदार पटेल मेरा है डॉ अंबेडकर मेरा है नेहरू , गाँधी मेरे हैं सारे के सारे अपने हो प्रेम - अहिंसा , सच्चाई का   मैं भारत तेरा अपना हूँ दुनिया को प्यार सिखाने वाला   गाँधी जी का सपना हूँ l